बरबीघा (शेखपुरा) : और आखिरकार विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ रविवार को सैकड़ों आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मोरचा खोल ही दिया. विगत कई माह से विभागीय पदाधिकारियों, कर्मियों की मनमानी के खिलाफ आवेदन, मान–मनौव्वल एवं उच्चधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों आदि से गुहार लगा–लगा कर हताश हो जाने के बाद रविवार को नगर पंचायत के सभी 23 वार्डो के पीड़ित उपभोक्ताओं ने स्थानीय आर्य समाज मंदिर में एक आपात बैठक बुलायी.
बैठक में अध्यक्षता राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष धर्मउदय कुमार ने की. इनमे से मनोज कुमार, अरुण कुमार, डोमन साव, महेंद्र प्रसाद वर्मा, पुच्चु साव, विनोद साव आदि ने कहा कि बिल सुधारने के नाम पर कार्यालय जाने पर नजराने की मांग की जाती है.
लंबी अवधि से अनियमितता, मनमानी एवं अन्य कई प्रकार की शिकायतों के स्वयं निराकरण निकालने के लिए रविवार को आहूत इस बैठक में राजद नेता धर्म उदय कुमार की अध्यक्षता में एक स्थायी कमेटी का गठन कर लिया गया. धर्म उदय कुमार ने बताया कि उपभोक्ता संघर्ष मोरचा में शिवशंकर माथुर को उपाध्यक्ष, ओम शंकर भदानी को सचिव, छोटे साव को कोषाध्यक्ष अरुण कुमार को उपसचिव तथा पिंटू कुमार चंद्रवंशी को कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
मनमानी बिल में हजार रुपये से होते हुए लाख रुपये तक बिजली बिल पानेवाले उपभोक्ताओं ने नवगठित संघर्ष मोरचा के बैनर तले आंदोलन के प्रथम चरण में सोमवार को बाजार बंद रख कर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है.
* धर्म उदय कुमार ने कहा कि अगर विभागीय पदाधिकारियों की कुंभकरणी निद्रा इससे भी भंग नहीं होगी तो आंदोलन को और भी तेज किया जायेगा.