ऑपरेशन शिविर में फिर दिखी लापरवाही

जिले में चल रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में लापरवाही का सिलसिला एक तरफ जहां जारी है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य महकमे के कानों तले जूं तक नहीं रेंग रही है. आलम यह है कि ऑपरेशन के दूसरे दिन भी मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. गंभीर अवस्था में उसे इमरजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:42 AM
जिले में चल रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में लापरवाही का सिलसिला एक तरफ जहां जारी है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य महकमे के कानों तले जूं तक नहीं रेंग रही है. आलम यह है कि ऑपरेशन के दूसरे दिन भी मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. गंभीर अवस्था में उसे इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया.
शेखपुरा : सोमवार की देर शाम अरियरी के चांदी गांव निवासी कारू महतो की 62 वर्षीया विवाहिता केसरी देवी को उलटी, चक्कर के साथ कंपकंपी की शिकायत थी. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जमीन पर दरी बिछा कर लेटने की व्यवस्था थी. ठंड के इस मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसके साथ ही ऑपरेशन के बाद आंख में दर्द से भी वृद्ध महिला कराह रही थी. सदर अस्पताल में शनिवार से ही नालंदा के पनाह आश्रम नामक संस्था के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा था. इस शिविर में 450 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित है. संस्था के समन्वयक धीरज कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला को दर्द की गोली दी गयी, जिसके कारण गैस बनने से तबीयत बिगड़ गयी. इस पर सिविल सजर्न विजय कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version