दिल्ली के चुनाव में जीत पर आप ने निकाला बाइक जुलूस
शेखपुरा : आम आदमी पार्टी की जीत पर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान दर्जनों की तादाद में कार्यकर्ता पूरी तरह रंग-गुलालों में सराबोर दिखे. इस दौरान पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता प्रतोष कुमार, ज्ञान शास्त्री, जितेंद्र कुमार, धर्म उदय कुमार, अभिनंदन कुमार […]
शेखपुरा : आम आदमी पार्टी की जीत पर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान दर्जनों की तादाद में कार्यकर्ता पूरी तरह रंग-गुलालों में सराबोर दिखे.
इस दौरान पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता प्रतोष कुमार, ज्ञान शास्त्री, जितेंद्र कुमार, धर्म उदय कुमार, अभिनंदन कुमार उर्फ मारकोस समेत अन्य कार्यकर्ता बाइक पर सवार हो हाथों में झंडा, सिर पर पार्टी टोपी लिये शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं केजरीवाल के समर्थन में जम कर नारेबाजी की.
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार को दिल्ली से हटाना
है एवं दिल्लीवासियों के लिए अच्छा सुशासन, पानी, बिजली को लेकर दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को अजय बहुमत के साथ दिल्ली कीसत्ता पर बैठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद अन्य राज्य में भी पार्टी प्रचार-प्रसार करेगी.
शेखपुरा : देश की दशा-दिशा एवं राजनीतिक जागरूकता पहले से बहुत बढ़ गयी है. पहले कई राज्यों में चुनाव होते थे, लेकिन उससे पार्टी कार्यकर्ता एवं पार्टी से संबंध रखनेवाले ही दिलचस्पी रखते थे, लेकिन अब लोगों में राजनीति के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है. दिल्ली के चुनाव परिणाम पर नजर रखने के लिए लोग सुबह से ही टीवी एवं मोबाइल से चिपके रहे.
सुबह आठ बजने के पश्चात जैसे-जैसे न्यूज चैनलों पर रुझान आने का सिलसिला आगे बढ़ता गया. वैसे लोग भी आश्चर्यचकित होते रहे. बाजारों में वैसे कई दुकान जहां टीवी सेट लगा था, वहां लोगों का हुजूम उमड़ने लगा एवं भाजपा की इतनी बुरी हालत को देख मानों लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था, वहीं लोग इस समय मायूस हो गये.
जब रुझान के बाद नतीजे आने शुरू हुए, तो बिजली ही गुल हो गयी. इसके बाद कुछ लोग अपने मोबाइल पर नतीजे देख दूसरों को बताते दिखे, तो कुछ लोग जिले से बाहर रहनेवाले अपने दोस्तों को फोन पर चुनाव नतीजे का हालचाल जानते दिखे. वहीं मोबाइलों में नेट पैक भी खूब भराया गया.