Advertisement
जदयू ने भाजपा पर साधा निशाना
दिल्ली फतह : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, लोगों में बांटीं मिठाइयां प्रभात खबर टोली, हिलसा/ शेखपुरा/बिहारशरीफ/एकंगरसराय दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत से जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों में भारी उत्साह है. पार्टी की जिला इकाई द्वारा इस मौके पर मंगलवार को शहर में विजय जुलूस […]
दिल्ली फतह : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, लोगों में बांटीं मिठाइयां
प्रभात खबर टोली, हिलसा/ शेखपुरा/बिहारशरीफ/एकंगरसराय
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत से जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों में भारी उत्साह है. पार्टी की जिला इकाई द्वारा इस मौके पर मंगलवार को शहर में विजय जुलूस निकाला गया. आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जहां मिठाइयां बांटीं, वहीं दूसरी ओर बाइकों पर सवार होकर शहर में विजय जुलूस भी निकाला. पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जीत के जश्न में शामिल हुए.
पार्टी के संयोजक धर्मेद्र कुमार एवं एसएस प्रभाकर ने इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता धन्यवाद के पात्र हैं. दिल्ली की तरह ही आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भी उनकी पार्टी का परचम लहरायेगा. नालंदा लोक सभा क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार प्रणव प्रकाश ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव सामंतवादी ताकतों व पाखंडियों के खिलाफ रहा. उन्होंने कहा कि देश की बड़ी पार्टियों को दिल्ली के चुनाव से सबक लेना चाहिए.
पार्टी की जिला इकाई के सदस्यों ने जीत के लिए दिल्ली के मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी. इस मौके पर मंजू कुमारी, अवधेश प्रसाद, अमरेंद्र राज, विनोद प्रसाद, प्रभाकर कुमार, जितेंद्र कुमार, शाहनवाज, डॉ सुरेश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इधर, दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू प्रवक्ता संजयकांत सिन्हा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को इस तरह नकार दिया है कि विपक्ष में बैठने लायक भी रहने नहीं दिया.
जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने अपने दम पर दिल्ली में भाजपा को पराजित कर जनता की भावनाओं पर खरा उतरा है. युवाजदयू के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि देश के युवा अब नरेंद्र मोदी के झांसे में आनेवाले नहीं हैं.
राष्ट्रीय छात्र जनशक्ति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिन्हा ने अपने बयान में कहा है कि आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत प्रदान करने के लिए दिल्लीवासी बधाई के पात्र हैं.
श्री केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का तेजी से विकास होगा. इसी प्रकार ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नालंदा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी प्रो नाएब अली ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने यह सिद्ध कर दिया है कि ईमानदार और काम करनेवाले व्यक्ति को ही सम्मान मिलेगा. उन्होंने ‘आप’ की भारी सफलता पर श्री केजरीवाल को बधाई दी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई लोकतंत्र की जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई है. दिल्ली के लोगों ने सांप्रदायिक ताकतों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस जीत में बिहारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा. जदयू महानगर अध्यक्ष मोहम्मद महमूद बक्खों ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सांप्रदायिक शक्तियों को बेनकाब कर दिया. पार्टी के पप्पू बनौलिया, आशीष चंद्रवंशी, तारिक बनौलिया, मो मेराजउद्दीन, बंटी कुमार, मो असलम आजाद ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.
आप की जीत से ज्यादा भाजपा की हार का जश्न
शेखपुरा संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में आप पार्टी की जीत से बड़ा जश्न भाजपा की हार को लेकर मनाया जा रहा है. जदयू ने इस संबंध में आप द्वारा भाजपा के विजय रथ को रोकने तथा दिल्ली के सिंहासन से दूर रखने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो राजेंद्र यादव ने बताया कि बिहार में भी भाजपा का वही हश्र होगा, जो आज दिल्ली में देखने को मिल रहा है. उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर राज्यपाल केसी त्रिपाठी से जदयू विधायक दल के नये नेता नीतीश कुमार को शीघ्र मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की मांग की है.
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि इस तरह के विलंब से लोगों के मन में असंतोष फैलेगा. बिहार की जनता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्रित्व काल में किये गये विकास तथा कल्याणकारी कार्यो के क्रियान्वयन की याद बिहार की सभी जनता को है.
वक्फ बोर्ड ने भी दी बधाई : दिल्ली में आप के प्रचंड बहुमत से विजयी होने को यहां जिला वक्फ बोर्ड ने सकारात्मक रूप से लिया है. जिला वक्फ बोर्ड के सचिव शांबिल हैदर ने बताया कि आप की जीत यह सभी जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय आदि से ऊपर उठ कर है. आप सभी लोगों का प्रतिनिधित्व किया है, जिससे समाज में कटुता समाप्त होकर अमन-चैन का जीवन शुरू होगा. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कार्य काफी सराहनीय है. उन्होंने दिल्ली की जनता का दिल जीत कर पूरे देश की जनता का दिल जीत लिया है.
कार्यकर्ताओं में रहा जश्न का माहौल
हिलसा (नालंदा) संवाददाता के अनुसार,दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद हिलसा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम कर मिठाइयां बांटीं और केजरीवाल को संदेश भेज कर बधाई दी. बधाई देनेवालों में मनोज कुमार, मुन्ना प्रसाद, भत्तु शर्मा, रवींद्र नाथ, रवींद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद वर्मा, दिलीप कुमार सिन्हा, मो मुख्तार सालेह, मुकेश कुमार त्यागी, सुभाष कुमार आदि लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement