एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

शेखपुरा : जिले के हथियावां गांव में बुधवार को जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई. गांव के सीएनबी महाविद्यालय के मैदान में इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांत सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कंचन कुमार के साथ-साथ एसोसिएशन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 4:34 AM
शेखपुरा : जिले के हथियावां गांव में बुधवार को जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई. गांव के सीएनबी महाविद्यालय के मैदान में इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांत सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कंचन कुमार के साथ-साथ एसोसिएशन को अधिकारी तथा महाविद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. खेल की तैयारी को लेकर पहले से ही सभी व्यवस्था पूरी कर ली गयी थी. प्रतियोगिता में दौड़ के अलावा ऊंची कूद,लंबी कूद,गोला फेंक,भला आदि फेंकने की स्पर्धा शुरू हो गयी है. 100 मीटर की फर्राटा में मीनाक्षी सिन्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी है.
वहीं प्रीति कुमारी इस स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर रही. 1500 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में नेहा कुमारी ने प्रथम तथा सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग में सत्यप्रकाश ने प्रथम एवं राहुल चौहान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद स्पर्धा में घनश्याम कुमार ने प्रथम तथा प्रमोद कुमार ने द्वितीय स्थान पाया, जबकि गोला फेंक प्रतिस्पर्धा के बालक वर्ग में विपिन कुमार,प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाया. अन्य वर्ग के स्पर्धा अभी चल रहे हैं.
गुरुवार को इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया जायेगा. इस प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त करने वाले युवकों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version