करिहो में रेल लाइन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका
पुल-पुलिया और ओवरब्रिज निर्माण कार्य की मांग तेज शेखपुरा : शेखपुरा रेल लाइन निर्माण कार्य को सदर प्रखंड के करिहो गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने जबरन रोक दिया. इसके साथ ही पुल-पुलियों और ओवरब्रिज की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने हरियाणा की निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के वाहनों को भी घंटों रोक कर रखा. आक्रोशित […]
पुल-पुलिया और ओवरब्रिज निर्माण कार्य की मांग तेज
शेखपुरा : शेखपुरा रेल लाइन निर्माण कार्य को सदर प्रखंड के करिहो गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने जबरन रोक दिया. इसके साथ ही पुल-पुलियों और ओवरब्रिज की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने हरियाणा की निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के वाहनों को भी घंटों रोक कर रखा. आक्रोशित ग्रामीणों में डॉ महेंद्र यादव,पूर्व उप मुखिया रामविलास यादव,राजीव रंजन एवं नरेश यादव समेत सैकड़ों महिला व पुरुषों ने ठेकेदार और रेल मंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि करिहो गांव के उत्तर और दक्षिण दिशा में नहीं है.
ऐसी स्थिति में रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए करिहो गांव के मुख्य संपर्क पथ को भी बंद हो जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह निर्माण कार्य बिना पुल-पुलिया के ही कराया गया, तब बरसात के समय में पूरा गांव जलमगA हो जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि रेल लाइन निर्माण को लेकर गांव के पनकी बोरी एवं अठनिया बधार में पुलिया निर्माण एवं करिहो के मुख्य संपर्क पथ के समीप मिनी ओवरब्रिज का निर्माण किया जा सके.
ताकि गांव की ओर आने वाले नदियों के पानी की धार का सही दिशा में बहाव हो सके ग्रामीणों के द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने काफी मशक्कतों के बाद ग्रामीणों से घिरे वाहनों को बढ़वाया गया. इसके साथ ही टाउन थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों तक ग्रामीणों की मांग पहुंचाने की भी बात कही.