बम की सूचना पर स्कूल में मची अफरातफरी
शेखपुरा : सदर शेखपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय ऐझी, मुरारपुर गांव में तब अफरा-तफरी मच गयी तब असामाजिक तत्वों ने रसोइया के मोबाइल फोन पर कक्षा दो में बम होने की सूचना दी. लगातार पांच-छह कॉल के बाद रसोइया वीणा देवी ने एचएम मो रियाज अहमद को सूचना दी. इसके बाद एचएम ने तत्काल बच्चों […]
शेखपुरा : सदर शेखपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय ऐझी, मुरारपुर गांव में तब अफरा-तफरी मच गयी तब असामाजिक तत्वों ने रसोइया के मोबाइल फोन पर कक्षा दो में बम होने की सूचना दी. लगातार पांच-छह कॉल के बाद रसोइया वीणा देवी ने एचएम मो रियाज अहमद को सूचना दी.
इसके बाद एचएम ने तत्काल बच्चों को खाली करवा कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद एचएम ने कोरमा थानाध्यक्ष को सूचना दी. करीब आधे घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर कोरमा पुलिस ने गहन छानबीन की परंतु किसी प्रकार का विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.
रसोइया ने बताया कि सुबह करीब 10:20 बजे सुबह उसके मोबाइल पर खुद को टाउन थानाध्यक्ष बता कर असामाजिक तत्वों ने मोबाइल संख्या 9504442468 से फोन कर बम होने की झूठी सूचना दी थी. कोरमा थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जब उक्त मोबाइल पर पुलिस ने कॉलबैक किया तो नंबर जमशेदपुर का बताया गया.
साथ ही ऐसी घटना की सूचना दिये जाने से भी मना कर दिया. इस घटना को लेकर विद्यालय में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. साथ ही शैक्षणिक कार्य भी बाधित रहा. अफवाह के इस सूचना के बाद कई अभिभावक अपने बच्चों को वापस घर लेकर चले गये. इधर कोरमा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए कॉल डिटेल खंगाला जायेगा. इसके साथ ही दोषी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.