* सुखाड़ से निबटने की तैयारी शुरू
शेखपुरा : जिला प्रशासन शेखपुरा ने जिले में आसन्न सुखाड़ के मद्देनजर कमर कसनी शुरू कर दी है. किसानों के बीच सरकार द्वारा डीजल अनुदान राशि वितरण करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की सिंचाई के लिए आठ से 10 घंटे तक अबाधित बिजली आपूर्ति करने की कवायद भी तेज कर दी गयी है. शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह मंगलवार को अधिकारियों के साथ सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा कर निर्देश जारी कर रहे थे.
बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों को डीजल अनुदान की राशि किसानों को दिये जाने में परेशान नहीं करने का निर्देश दिया है तथा बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में अबाधित बिजली आपूर्ति करने को कहा. बैठक की जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव ने बताया कि सुखाड़ से निपटने के लिए प्रखंड वार राशि विमुक्त कर दिया गया है.
शेखपुरा प्रखंड के लिए 4 लाख 29 हजार 900 रुपया, शेखोपुरसराय के लिए 3.95 लाख, चेवाड़ा के लिए 3.95 लाख और घाट कुसुम्भा के लिए 2.14 लाख रुपये की राशि निर्गत कर दी गयी है और इसे सुगमता से किसानों को शीघ्र उपलब्ध करा देने को कहा गया है. बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले के कुल 125 में से 57 सरकारी नलकूप चालू है, जबकि अधिकांश मामूली विद्युत दोष के कारण बंद है. जिलाधिकारी ने इन मामूली दोषों को सप्ताह के भीतर दुरूस्त करने को कहा है.