मध्याह्न् भोजन रहा बंद

* चापाकल में जहर डालने की खबर से लोगों में दहशत बरबीघा (शेखपुरा) : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों के चापाकल में जहर की खबर का उदाहरण स्थानीय कोयरी बीघा का मध्य विद्यालय भी बन गया. मंगलवार की अहले सुबह 06:30 बजे जैसे ही रोजाना की तरह विद्यालय भवन के पड़ोस से जयकिशोर पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 1:26 AM

* चापाकल में जहर डालने की खबर से लोगों में दहशत

बरबीघा (शेखपुरा) : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों के चापाकल में जहर की खबर का उदाहरण स्थानीय कोयरी बीघा का मध्य विद्यालय भी बन गया. मंगलवार की अहले सुबह 06:30 बजे जैसे ही रोजाना की तरह विद्यालय भवन के पड़ोस से जयकिशोर पासवान की पत्नी ललिता देवी और विनोद ठाकुर की पत्नी सुधा कुमारी सिन्हा ने घरेलु कार्य के लिए पानी भरा और उसके बदले रंग को देख एक घूंट पिया और दोनों वहीं पर बेहोश हो गयी. ललिता देवी के छोटे बेटे ने जब बेहोश हुई मां की सूचना दी तो अचानक मोहल्लेवासियों में चापाकल में जहर की बात फैल गयी.

सूचना दिये जाने पर जहां बीडीओ ईश्वर दयाल, थानाध्यक्ष मैथिलीशरण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, बीइइओ जयदेव महतो ने आननफानन में विद्यालय पहुंच कर परिसर को भीड़ से मुक्त करवाया. वहीं चापाकल की पानी को जांच के लिए भेजने के लिए निकाल कर चापाकल को सील कर दिया गया. प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त विद्यालय प्रधान देवनंदन रजक ने पहुंच कर स्थानीय अभिभावकों से सहयोग की अपील की गयी.

* संदिग्धों की भूमिका पर आशंका

सघन आबादी वाले इस क्षेत्र के बीचोबीच बसे इस मध्य विद्यालय में घटी इस घटना पर स्थानीय मोहल्लेवासियों में जदयू नेता सतीश विद्यार्थी, समाजसेवी विनोद विद्यार्थी, अविनाश कुमार निराला आदि लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम विद्यालय परिसर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को संदिग्ध भूमिका में लिप्त पाया गया था. पर ऐसा कुछ अनुमान नही रहने के कारण पांच मिनट के भीतर वे दोनों युवक चापाकल के पास से चंपत हो गये.

इस बात की सूचना मिलने पर विद्यालय में स्थिति का जायजा लेने आये एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष मैथिलीशरण को उक्त मोटरसाइकिल सवारों की पहचान तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. चापाकल में जहर की आशंका को लेकर विद्यालय में उपलब्ध एकमात्र पेयजल के स्नेत के यप में इस चापाकल को सील कर देने के कारण इस उमस भरी गरमी में जहां पड़ोस के घरों में दौड़ लगानी पड़ी, वहीं एहतियात के तौर पर मध्याह्न भोजन का चूल्हा भी नहीं जल सका. एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने रसोइया उर्मिला देवी से भी पूछताछ की.

* चौकीदार प्रतिनियुक्त

शेखपुरा में गिरिहिंडा मध्य विद्यालय के बाद बरबीघा के कोयरी बीघा मध्य विद्यालय के चापाकल में जहर डालने की घटना के बाद संवेदनशीलता बरतते हुए प्रशासन के द्वारा जहां कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी गयी है. वहीं एएसपी मृत्युंजय चौधरी ने थानाध्यक्ष मैथिलीशरण को चापाकल की निगरानी के लिए एक चौकीदार को स्कूल में प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. वरीय उप समाहर्ता मधुसूदन प्रसाद ने सभी विद्यालयों में अंदर आसपास कड़ी निगरानी का फरमान दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version