21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जाये

शेखपुरा : जिला से होकर गुजरने वाली गया-क्युल रेलखंड में यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फैक्स संदेश भेजा है. हमेशा इस रेलखंड के उपेक्षा को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, पेयजल स्वच्छता मंत्री रामकृपाल यादव को भी फैक्स संदेश भेजा है. सामाजिक न्याय एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं […]

शेखपुरा : जिला से होकर गुजरने वाली गया-क्युल रेलखंड में यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फैक्स संदेश भेजा है. हमेशा इस रेलखंड के उपेक्षा को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, पेयजल स्वच्छता मंत्री रामकृपाल यादव को भी फैक्स संदेश भेजा है.
सामाजिक न्याय एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो. राजेंद्र यादव को गया-क्यूल रेलखंड के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण की मांग की है.
साथ ही, फैक्स संदेश में गया से भागलपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने, शेखपुरा से होते हुए नयी दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस चलाने की मांग की है. प्रो यादव ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाये साथ ही शेखपुरा रेलवे स्टेशन के पास खाद्य गोदाम का निर्माण करने की भी मांग की है. प्रो. यादव ने पर्यटक स्थल गिरिहिंडा में एक हॉल्ट बनाने और मानपुर को हॉल्ट का परचा देने की मांग की है.
रेल सुविधा बढ़ाने के सिलसिले में उन्होंने महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को गया के बदले क्यूल रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने की मांग की है. इस संबंध में प्रो. यादव ने पत्रकारों को बताया कि यदि इस साल के रेल बजट में भी इस रेलखंड पर ध्यान नहीं दिया गया तो आम नागरिकों द्वारा आंदोलन भी किया जायेगा. आम लोगों के 7500 से ज्यादा हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिये जाने के साथ-साथ धरना, प्रदर्शन और उपवास किया जायेगा. इस मांग से बड़े क्षेत्र के लोगों का हित जुड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें