कार्यालय में की तालाबंदी

शेखपुरा : आठ माह से बकाये मानदेय को लेकर उग्र लगभग चार दर्जन मानव बलों ने ना सिर्फ विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर अधिकारियों को घंटों बंधक बनाया. बल्कि मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. सोमवार को मानव बल बाइपास स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे. वहां तैनात सुरक्षा बल और पुलिस अधिकारियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:28 AM
शेखपुरा : आठ माह से बकाये मानदेय को लेकर उग्र लगभग चार दर्जन मानव बलों ने ना सिर्फ विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर अधिकारियों को घंटों बंधक बनाया. बल्कि मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. सोमवार को मानव बल बाइपास स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे.
वहां तैनात सुरक्षा बल और पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यालय अभियंता भोला प्रसाद एवं सहायक अभियंता मो परवेज आलम एवं दर्जन भर कर्मी और विद्युत उपभोक्ता को भी बंधक बना लिया. मौके पर आंदोलनकारी मानव बल संजय सिंह,सत्यम कुमार,संजीत कुमार,धर्मेद्र कुमार ने आरोप लगाया कि शुभम कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी के द्वारा 30 एसबीओ और 13 मिस्त्री से 08 माह तक विद्युत आपूर्ति के लिए 24 घंटे काम लिया और विभाग से राशि भुगतान पाकर मजदूरों को बिना मानदेय भुगतान किये ही फरार हो गया.
इतना ही नहीं विद्युत आपूर्ति ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से जख्मी जख्मी लगभग आधे दर्जन मानव बलों का उपचार और मुआवजा तो दूर सुध तक नहीं ली. आंदोलनकारियों ने कहा कि डीएम प्रभारी प्रधान सचिव से लेकर विभागीय कार्यपालक अभियंता तक दर्जनों बार गुहार लगायी, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल कदमी नहीं किया जा सका है. अगर यही स्थिति रही तब आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version