महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में उमड़ेगी भीड़
शेखपुरा : आस्था का महापर्व शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस महापर्व को लेकर आम शिव भक्तों के साथ-साथ पुलिस महकमे में इसका खासा उत्साह देखा जा रहा है. महाशिवरात्रि को लेकर कहीं पूजा-अर्चना की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर भगवान शिव के बरात की टोली […]
शेखपुरा : आस्था का महापर्व शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस महापर्व को लेकर आम शिव भक्तों के साथ-साथ पुलिस महकमे में इसका खासा उत्साह देखा जा रहा है.
महाशिवरात्रि को लेकर कहीं पूजा-अर्चना की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर भगवान शिव के बरात की टोली निकालने की तैयारी जोरों पर है. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शहर के ऐतिहासिक गिरिहिंडा पहाड़ परिसर को साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था जा रहा है. वहीं बरबीघा,शेखपुरा एवं शेखोपुरसराय समेत अन्य थानों से शिव की बरात निकालने की पुरानी परंपरा की धूम धाम से तैयारी की जा रही है.
इसके साथ ही आस्था के भाव में डूबे श्रद्धालु अपने-अपने क्षेत्रीय शिवालयों को महाशिवरात्रि के लिए सजा-सज्जा से पूरी तरह तैयार किया गया. इस महापर्व को लेकर सोमवार की रात्रि से ही श्रद्धालु मंदिरों में भजन कीर्तन में ढोल बाजे के साथ रमे हैं.