चोरी पर नकेल कसने के लिए गश्ती में लाएं तेजी

शेखपुरा : शेखपुरा की एसपी मीनू कुमारी ने बुधवार को मासिक अपराधों की समीक्षा की. इसमें उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण तथा कांडों के निष्पादन का निर्देश जारी किय है. बैठक में एसपी ने अपराध नियंत्रण खास कर संपत्ति चोरी के मामले में नकेल कसने के लिए गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 12:14 AM

शेखपुरा : शेखपुरा की एसपी मीनू कुमारी ने बुधवार को मासिक अपराधों की समीक्षा की. इसमें उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण तथा कांडों के निष्पादन का निर्देश जारी किय है. बैठक में एसपी ने अपराध नियंत्रण खास कर संपत्ति चोरी के मामले में नकेल कसने के लिए गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी सहित सभी पुलिस इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष मौजूद थे.

बैठक की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि नये एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी के योगदान के बाद आपराधिक कांडों के अनुसंधान में काफी तेजी आयी है. पिछले माह दर्ज मामलों से डेड़ गुणा ज्यादा विशेष प्रतिवेदित मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही चोरी के मामलों में भी कमी आयी है.

खास कर शेखपुरा नगर क्षेत्र में चोरी की घटना का रिपोर्ट नहीं आयी. बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया दंड प्रक्रिया संहिता के 107 के मामलों में कार्रवाई के टिप्स बताये. बैठक में उपस्थित अभियोजन पदाधिकारी को अगस्त माह में कमसेकम पांच केसों में स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपित को सजा दिलवाने का टास्क दिया गया. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को नियमित गश्ती कर लोगों के बीच विश्वास पैदा करने की अपील की गयी तथा लोगों की शिकायतों को सुन कर उस पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version