profilePicture

शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो

शेखपुरा : मिशन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्यशाला में शिक्षकों को संबोधित कर रहे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार शिक्षकों का अहम दायित्व है. चाहे वह प्रबंधन का मामला हो, चाहे एकेडमिक व्यवस्था शिक्षकों को एक गुरु के साथ अभिभावक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 12:15 AM

शेखपुरा : मिशन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्यशाला में शिक्षकों को संबोधित कर रहे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार शिक्षकों का अहम दायित्व है. चाहे वह प्रबंधन का मामला हो, चाहे एकेडमिक व्यवस्था शिक्षकों को एक गुरु के साथ अभिभावक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं एमडीएम, पोशाक एवं छात्रवृत्ति ने समाज के हर तबकों में शिक्षा की ललक जगायी है.

अभिभावकों और बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि तभी बरकरार रहेगी, जब कक्षा के अनुरूप बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाय. कार्यक्रम में शेखपुरा, अरियरी, चेवाड़ा, घाट कुसुम्भा के सैकड़ों शिक्षकों के बीच गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की जानकारी दे रहे अभियान को जिला समन्वयक तारकेश्वर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामानंद चौधरी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र पाठक ने शिक्षकों को संबोधित किया.

इस मौके पर किचेन की सुरक्षा, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था का उपयोग समेत 20 प्रकार के फॉर्मूले की महत्वपूर्ण जानकारी देकर शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सकारात्मक सहयोग देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version