पार्वती मंदिर की स्थापना के लिए निकली कलशयात्रा

बरबीघा (शेखपुरा) : बेदौली गांव में बुधवार को पार्वती मंदिर की स्थापना को लेकर जलाभिषेक के उद्देश्य से सामस के विष्णुधाम तक कलशयात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल गांव व आसपास के इलाकों के सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा खेतलपुरा, नौरोजपुर, बलवापर होते हुए सामस के विष्णुधाम तक पैदल यात्रा की गयी. कलशयात्रा घोड़े, हाथी, ऊंट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 12:16 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : बेदौली गांव में बुधवार को पार्वती मंदिर की स्थापना को लेकर जलाभिषेक के उद्देश्य से सामस के विष्णुधाम तक कलशयात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल गांव आसपास के इलाकों के सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा खेतलपुरा, नौरोजपुर, बलवापर होते हुए सामस के विष्णुधाम तक पैदल यात्रा की गयी.

कलशयात्रा घोड़े, हाथी, ऊंट, बैंडबाजे के साथ निकली. इसमें लोग जय माता दी’, ‘ऊं नम: शिवाय हरहर महादेवका नारा लगाते चल रहे थे. कलश यात्रा में सामस खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया चुनचुन सिंह, वर्तमान मुखिया अलका कुमारी, बेबी देवी के साथ पारस कुमार, मुन्नु कुमार, नुनुलाल सिंह एवं नवनिर्मित मंदिर की कमेटी के अध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद आदि लोग भी शामिल थे.

* नींबूपानी से श्रद्धालुओं का स्वागत

विष्णुधाम न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक स्वागत कमेटी गठित की गयी थी.

स्वागत समिति के इन स्वयंसेवी सदस्यों द्वारा बेदौली से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं को नींबू पानी शुद्ध पेयजल से स्वागत कर स्वच्छ मंदिर तालाब से जलाभिषेक के लिए जल दिलाया गया. गांव में नवनिर्मित पार्वती मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर मंदिर न्यास समिति की ओर से पांच दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है.

उक्त सूचना देते हुए अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि मेले का उद्घाटन भाजपा के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. मेले में झूले, जादू मौत का कुआं आदि के साथसाथ अस्थायी दुकानों की व्यवस्था की गयी है.

* बैंडबाजे के साथ जल लेने विष्णुधाम पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

* पांच दिवसीय मेले की तैयारी में जुटे रहे क्षेत्र भर के श्रद्धालु

** आज करेंगे भाजपा के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह मेले का उद्घाटन

Next Article

Exit mobile version