तीन सौ असहाय बच्चों को मिलेगा पेंशन का लाभ

शेखपुरा : समाज कल्याण विभाग अब असहाय बच्चों को प्रतिमाह नौ सौ से एक हजार रुपये का मासिक पेंशन लाभ देगा. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत वैसे बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो जाने के बाद उनकी परवरिश किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा की जा रही है. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:11 AM

शेखपुरा : समाज कल्याण विभाग अब असहाय बच्चों को प्रतिमाह नौ सौ से एक हजार रुपये का मासिक पेंशन लाभ देगा. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत वैसे बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो जाने के बाद उनकी परवरिश किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा की जा रही है.

इसके साथ ही एड्स पीड़ित परिवार के बच्चे एवं कुष्ठ के कारण 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता के शिकार परिवार के बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए विभाग के द्वारा ग्रामस्तर पर सर्वे की प्रक्रिया अपना कर लाभुकों की सूची तैयार किया जा रहा है. विभाग के इस अभियान में अब तक 298 लाभुक बच्चों को चिह्न्ति किया गया है.

करने होंगे आवेदन :

समाज कल्याण विभाग के द्वारा क्रियान्वित होने वाले परवरिश योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन जमा कराने होंगे. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन जमा कराये जायेंगे.

दो तरह के होंगे लाभुक

परवरिश योजना के तहत अनाथ, कुष्ठ से विकलांगता एवं एड्स पीड़ितों के बच्चों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाना है.इस योजना के तहत लाभुकों का चयन आयु के आधार पर अलग-अलग प्रकार के लिए किया जायेगा. इस योजना के 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को 900 रुपया एवं 06 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों को एक हजार रुपये पेंशन का लाभ मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version