Advertisement
साक्षरता कार्यक्रम सफल हो
शेखपुरा : जिला प्रशासन द्वारा विज्ञान दिवस 28 फरवरी से साक्षरता का अलाप जिले भर में जलाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत महिलाओं को साक्षर करने पर जोर दिया जायेगा. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बुधवार को साक्षरता समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक […]
शेखपुरा : जिला प्रशासन द्वारा विज्ञान दिवस 28 फरवरी से साक्षरता का अलाप जिले भर में जलाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत महिलाओं को साक्षर करने पर जोर दिया जायेगा. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बुधवार को साक्षरता समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की तथा बैठक में साक्षरता के प्रति जागरूकता पैदा करने को लेकर राजनीति निर्धारित की.
बैठक में शिक्षा तथा साक्षरता से जुड़े लोगों के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राम भी उपस्थित थे. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कला जत्था का इस्तेमाल साक्षरता का अलख जगाने को लेकर किया जायेगा. जिला मुख्यालय से रवाना किये जाने वाले कला जत्था सभी पंचायतों में भेजे जायेंगे.
कला जत्था नृत्य,गीत तथा एकांकी के माध्यम से लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करेंगे. इस अभियान में महिला साक्षरता पर पूरा फोकस किया जा रहा है. महिलाओं को पढ़ने तथा शिक्षित करने संबंधी कई मनभावन कार्यक्रम कला जत्था द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महिला को शिक्षित कर दिये जाने के बाद पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है.
महिला साक्षरता को लेकर हाल ही में जिला साक्षरता समिति द्वारा नव साक्षर महिलाओं का महापरीक्षा का भी आयोजन किया गया था.
कला जत्था के द्वारा महिलाओं को साक्षरता के लिए जागरूक करने तथा पढ़ने और लिखने के प्रति ललक पैदा करने के बाद क्षेत्र में साक्षरता कर्मी और साक्षरता प्रेरक महिलाओं को साक्षर करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement