भौंरों ने दर्जनों लोगों को काट कर किया जख्मी
अरियरी : अरियरी के देवपुरी गांव में पिछले एक सप्ताह से गांव पूर्वी छोर पर झुंड बना कर भंवरे मड़राने का सिलसिला जारी है.देवपुरी और जखौर गांव के लोगों को अपने खेत बधार जाने का वही एकमात्र रास्ता है. जो भी उस रास्ते से गुजरते हैं उसे भंवरों के झुंड लहूलुहान कर देते है. इस […]
अरियरी : अरियरी के देवपुरी गांव में पिछले एक सप्ताह से गांव पूर्वी छोर पर झुंड बना कर भंवरे मड़राने का सिलसिला जारी है.देवपुरी और जखौर गांव के लोगों को अपने खेत बधार जाने का वही एकमात्र रास्ता है. जो भी उस रास्ते से गुजरते हैं उसे भंवरों के झुंड लहूलुहान कर देते है.
इस घटना में देवपुरी गांव शंकर कुमार गायत्री देवी एवं पुत्र नंदलाल महतो एवं उनके चार बकरियों को भी काट लिया. इस घटना में पूजा कराने गये भोजडीह गांव निवासी विमला देवी,पूनम कुमारी,छोटी कुमारी को गंभीर अवस्था में भरती कराया गया है. ग्रामीणों का मानना है कि देवपुरी और जखौर गांव के बीच जोगी स्थान के रास्ते को गांव के एक पक्ष ने काटने से मना किया था, परंतु दूसरे पक्ष द्वारा जबरन काट दिया गया. इसके बाद ही भंवरों का प्रकोप शुरू हुआ.