सात केंद्रों पर होगी बीएसएससी परीक्षा

शेखपुरा : जिले में बीएसएससी परीक्षा के लेकर सात केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 23 फरवरी को आयोजित होने वाले परीक्षा में 3749 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बीएसएससी परीक्षा संचालन के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी एवं सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:43 AM
शेखपुरा : जिले में बीएसएससी परीक्षा के लेकर सात केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 23 फरवरी को आयोजित होने वाले परीक्षा में 3749 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बीएसएससी परीक्षा संचालन के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी.
जिला मुख्यालय के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त संस्कार पब्लिक स्कूल, आवासीय अमर ज्योति विद्यालय के निजी विद्यालय भवनों में परीक्षा केंद्र बनाया गया. इसके साथ ही डीएम उच्च विद्यालय,इसलामिया उच्च विद्यालय रामाधीन महाविद्यालय, मुरलीधर बालिका उच्च विद्यालय एवं संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए निरोधात्मक लागू किया गया है. इसके साथ ही शहर में परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गश्ती परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गश्ती दल एवं उड़नदस्ता दल की भी व्यवस्था किया गया है.

Next Article

Exit mobile version