रास्ते व नाले पर अतिक्रमण का किया विरोध
शेखपुरा : शहर के मकदुम मुसहरी में निवास कर रहे लगभग तीन सौ परिवारों ने अपने निकास के रास्ते को लेकर शनिवार को शेखपुरा रेलवे स्टेशन मुख्य सड़क मार्ग को घंटों बाधित रखा. सैकड़ों की तादाद में सड़क पर उतरे महिलाओं ने अंचलाधिकारी,बीडीओ के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया. सड़क जाम […]
शेखपुरा : शहर के मकदुम मुसहरी में निवास कर रहे लगभग तीन सौ परिवारों ने अपने निकास के रास्ते को लेकर शनिवार को शेखपुरा रेलवे स्टेशन मुख्य सड़क मार्ग को घंटों बाधित रखा. सैकड़ों की तादाद में सड़क पर उतरे महिलाओं ने अंचलाधिकारी,बीडीओ के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया.
सड़क जाम कर रहे सुनीता देवी,रेखा देवी,बिंदु देवी,फकीरा मांझी,चंदन महतो ने आरोप लगाया कि पिछले कई दशकों से मकदुमपुर मुसहरी के बसी आबादी इसलामिया उच्च विद्यालय के ग्राउंड से आवागमन करते थे. ग्राउंड की घेराबंदी के बाद जिला प्रशासन ने लगभग 40 फुट चौड़े नाले के ऊपर से आवागमन कर रास्ता बहाल करने की लिखित स्वीकृति दी थी. परंतु स्थानीय सामंती प्रवृत्ति के लोगों ने उक्त नाले पर अतिक्रमण कर अपना आलिशान भवन का निर्माण कर लिया. इसी क्रम में अतिमक्रमणकारियों ने उक्त सरकारी नाले पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी.
इस रोक से भड़के महादलित टोले के लोगों ने सड़क मार्ग पर पत्थर,कंटी झाड़ी रख कर और टायर जला कर आवागमन को बाधित कर दिया. मौके पर अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार पहुंच कर मापी शुरू किया और कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम को समाप्त कर आवागमन बहाल किया.