कड़ी मेहनत और अनुशासन से ही मिलेगी सफलता
शेखपुरा : निजी शिक्षण संस्थान संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्र जीवन स्पर्धा की चुनौतियों से भरा है. इस चुनौती को मेहनत और अनुशासन अपना कर ही पार किया जा सकता है. रविवार को दसवीं कक्षा के छात्रों की विदाई को लेकर आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में प्राचार्य छात्र-छात्राओं […]
शेखपुरा : निजी शिक्षण संस्थान संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्र जीवन स्पर्धा की चुनौतियों से भरा है. इस चुनौती को मेहनत और अनुशासन अपना कर ही पार किया जा सकता है. रविवार को दसवीं कक्षा के छात्रों की विदाई को लेकर आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में प्राचार्य छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्राचार्य ने कहा कि जिस प्रकार पिछले पांच-छह सालों में विद्यालय के अंदर उच्च शिक्षा और अनुशासन के लिए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है.उस मेहनत और लगन को बरकरार रख कर भविष्य में ऊंचा मुकाम हासिल करने की अपील की.
इस मौके पर उन्होंने विद्यालय को बिहार सरकार के द्वारा मिली मान्यता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए अलग शाखा स्थापित कर बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्राचार्य ने केक काट कर फेयरवेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस मौके पर दसवीं कक्षा के अविनाश, अवंतिका शर्मा,जोया जफर , अमन,तान्या भारती ,मोहन, समीर समेत 26 छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. कार्यक्रम में शिक्षक नीरज कुमार,अनिरुद्ध शास्त्री,आरएस प्रसाद ,अरमान, अशरफ अंसारी, सुनीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.