17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला

शेखपुरा : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने छह थानाध्यक्षों सहित 14 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. अरियरी थानाध्यक्ष आनंद कुमार मिश्र को शेखपुरा आदर्श थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि कोरमा थानाध्यक्ष अस्मित पटेल को अरियरी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. शेखपुरा थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के दूसरे जिले में तबादला हो जाने […]

शेखपुरा : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने छह थानाध्यक्षों सहित 14 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. अरियरी थानाध्यक्ष आनंद कुमार मिश्र को शेखपुरा आदर्श थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि कोरमा थानाध्यक्ष अस्मित पटेल को अरियरी का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

शेखपुरा थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के दूसरे जिले में तबादला हो जाने के कारण उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है. जयरामपुर थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर को इस नवीनतम फेरबदल में करंडे थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि करंडे थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप को शेखपुरा थाने में कनीय पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.

पुलिस लाइन में लाइन बाबू के रूम में तैनात कपिलदेव प्रसाद को चेवाड़ा तथा रामविलास सिंह को कोरमा थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरारी ओपी प्रीरी राजकुमार प्रसाद को महुली तथा महुली ओपी प्रभारी मो. नदीम अंसारी को सिरारी प्रभारी बनाया गया है. चेवाड़ा थानाध्यक्ष नरेश कुमार को जयरामपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे कुजरी संडी को बरबीघा थाना से शेखोपुरसराय भेज दिया गया है, जबकि दारोगा रविकांत को शेखपुरा से बरबीघा भेज दिया गया है.

बरबीघा थाना में तैनात दारोगा सत्येंद्र शर्मा को मेहुश का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि शेखोपुरसराय में तैनात कमल सिंह को बरबीघा थाना में तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें