गिरिहिंडा पहाड़ स्थित शिव मंदिर तक पहुंचेगा पानी : एसडीएम
शेखपुरा : ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल गिरिहिंडा पहाड़ पर अब श्रद्धालुओं को नियमित रूप से जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. शुक्रवार को समाज के प्रबुद्ध व निजी सहयोग से अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार ने जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी. मौके पर एसडीएम ने कहा कि लगभग आठ सौ फूट ऊंची गिरिहिंडा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर पर […]
शेखपुरा : ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल गिरिहिंडा पहाड़ पर अब श्रद्धालुओं को नियमित रूप से जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. शुक्रवार को समाज के प्रबुद्ध व निजी सहयोग से अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार ने जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी.
मौके पर एसडीएम ने कहा कि लगभग आठ सौ फूट ऊंची गिरिहिंडा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर पर घोर जल संकट की समस्या है. इसके लिए प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से लगभग 250 फूट गहरी बोरिंग व उच्च क्षमता का समरसेबुल लगाया, ताकि बोरिंग से सीधे शिव मंदिर तक पहुंच सके.
आम जनों के सहयोग से क्रियान्वित इस बड़ी योजना की सफलता के बाद गिरिहिंडा पहाड़ पर पानी की किल्लत समाप्त हो जायेगी. मौके पर समाजसेवी पिंटु कुमार, जेवीएम के डायरेक्टर संतोष कुमार, मुकेश यादव उर्फ फंटूश, गौतम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.