14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनी ईद

शेखपुरा : चांद के दीदार के बाद शुक्रवार को जिले में पूरे उत्साह के साथ ईद–उल–फितर का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की. भाईचारे और सौहार्द के इस त्योहार में लोगों ने एक–दूसरे को जम कर बधाइयां भी दी. इसके पूर्व माह पर […]

शेखपुरा : चांद के दीदार के बाद शुक्रवार को जिले में पूरे उत्साह के साथ ईदउलफितर का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की. भाईचारे और सौहार्द के इस त्योहार में लोगों ने एकदूसरे को जम कर बधाइयां भी दी. इसके पूर्व माह पर रोजा रखने के बाद दूज का चांद का दीदार होते ही लोगों में उमंग भर गया.

देर शाम तक बाजारों में खरीदारी होती रही. सबेरे नौ बजे नगर क्षेत्र के कोतवाली मसजिद, जामा मसजिद, अहियापुर, स्टेशन रोड स्थित मसजिद में 8:30 बजे नमाज अदा की गयी. इसके अलावा अरियरी के नवीनगर ककरार और हुसैनाबाद, शेखपुरा के मनियंडा, चेवाड़ा, अस्थावां चकंद्रा आदि मसजिदों में भी इसकी विशेष नमाज अदा की गयी. ईद को लेकर पूरे जिले में जश्न का माहौल देखा जा रहा था.

जगहजगह लोग झुंड बना कर एकदूसरे से गले मिल रहे थे और बधाईयां दे रहे थे. इधर जिला प्रशासन ने भी ईद के मद्देनजर सुरक्षा के एहतियात पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. जिले को तीन जोन में बांट कर 20 स्थानों को संवेदनशील चिन्हित कर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें