24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दौरान कई गांवों में विवाद, दो दर्जन लोग जख्मी

शेखपुरा : रंगों की होली महापर्व को लेकर शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस प्रशासन के सारे दावे धरे के धरे रह गये. होली के दिन जहां कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में 30 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरी बड़ी घटना चेवाड़ा प्रखंड के करंडे थाना अंतर्गत […]

शेखपुरा : रंगों की होली महापर्व को लेकर शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस प्रशासन के सारे दावे धरे के धरे रह गये. होली के दिन जहां कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में 30 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरी बड़ी घटना चेवाड़ा प्रखंड के करंडे थाना अंतर्गत अस्थावां गांव में होली का झूमटा घुमाने को लेकर दो पक्षों में जम कर विवाद हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले लाठी डंडे से झड़प हुई.
इसके बाद पथराव एवं गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया. इस दौरान चेवाड़ा प्रखंड के यशोदानंद पांडेय एवं एक आरक्षी को भी चोट लगी. होली की शाम करीब चार बजे जब झूमटा लेकर लोक झूम रहे थे तब इसी दरम्यान विवाद खड़ा हो गया. करंडी थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर ने बताया कि इस घटना में दो पक्षों के मो परवेज, फिरदौस,मोनाजिर ,सुरखाव , राजकुमार मिस्त्री ,राधे महतो ,मनोज कुमार,महेंद्र पासवान, अनिल पासवान ,लखन महतो समेत डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय निजी अस्पतालों में भरती कराया गया है.
घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए स्थिति पर काबू पाने के लिए स्वयं डीएम प्रणव कुमार,एसपी धीरज कुमार वहां पहुंच कर घंटों कैंप किया. इस घटना में एक पक्ष के फिरदौस ने प्राथमिकी दर्ज करा कर विजय महतो, सुरेश मांझी समेत 15 लोगों को नामजद किया है.
वहीं दूसरी ओर राजकुमार मांझी ने फिरदौस,मो टिंकु समेत 21 लोगों को नामजद किया है. फिलहाल गांव में तनाव पर नियंत्रण की स्थिति है. इसके साथ ही अरियरी के तीन गांवों में हिंसक घटना एवं विवाद हो गया. इस दौरान महासौना गांव में अगजा जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. होली की पूर्व संध्या पर कन्हैया यादव एवं बिरजू यादव के समर्थकों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच अरियरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
अरियरी पुलिस ने इस घटना में राजेंद्र एवं श्याम सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अरियरी के देवपुरी गांव में सहनौरा गांव के एक युवक ने जम कर उपद्रव मचाया. ग्रामीणों के द्वारा कई बार सूचना के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंच सकी. इस घटना में देवपुरी गांव के शंकर कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गये. अरियरी के ही कसार सहायक थाना क्षेत्र के सुमका गांव में खलिहान से पुआल ले जाकर जलाने के विवाद में धर्मेद्र पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करा कर सुनील कुमार, अजय कुमार समेत अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
हथियार के साथ युवक धराया
शेखपुरा. टाउन थानाक्षेत्र के शिरारी ओपी अर्तगर्त जयमंगला गांव में अपराधिक मंशा के साथ एक घर में घुस रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पिस्टल के साथ पकड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिरारी ओपी पुलिस ने युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. युवक जयमंगला गांव का मुकेश बताया जा रहा है. वह गांव के ही अशोक साव के घर में अपराधिक मंशा को अंजाम देने की फिराक में था. मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह को जान से मारने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें