मुरारपुर गांव के ढ़ाढ़ी टोले में घंटों हुई गोलीबारी
शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में अवैध शराब चुलाने के वर्चस्व में असामाजिक तत्वों ने 30 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में दहशत और वर्चस्व कायम करने को लेकर असामाजिक तत्व घंटे भर फायरिंग करते रहे. इसी बीच सूचना पाकर मुरारपुर गांव पहुंची कोरमा […]
शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में अवैध शराब चुलाने के वर्चस्व में असामाजिक तत्वों ने 30 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में दहशत और वर्चस्व कायम करने को लेकर असामाजिक तत्व घंटे भर फायरिंग करते रहे.
इसी बीच सूचना पाकर मुरारपुर गांव पहुंची कोरमा पुलिस को भी गोलीबारी के बीच दीवारों की आड़ लेकर दुबकने को विवश होना पड़ा. होली की शाम करीब छह बजे यह घटना तब घटी जब गांव के ही दशरथ राम का पुत्र रंजीत राम अपने घर से बाहर निकल रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने युवक के पेट में गोली मार दी.
इस घटना के बाद युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में मृतक के मौसेरे भाई व मुरारपुर गांव के सुरेश राम ने पुलिस के समक्ष फर्द बयान में गांव के ही संजय राम,शत्रुघ्न राम,संतोष राम,दानी राम,धर्मेद्र राम,जितेंद्र राम,हरिकांत उर्फ भगत राम को आरोपित बनाया गया. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के कारण हथियार से लैस होकर घात लगाये थे. इसी क्रम में घर से निकलते ही अभियुक्तों ने गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद लगातार फायरिंग के कारण गांव के लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहने को विवश थे. घटना की सूचना पाते ही मुरारपुर गांव पहुंची कोरमा पुलिस की मौजूदगी में भी अपराधी दर्जनों चक्र गोलियां चलाते रहे.
इस दौरान कोरमा पुलिस का गांव में मौजूदगी को भांप कर अपराधी फायरिंग करते हुए घटना स्थल से फरार हो गये. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हत्या की घटना में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. गांव में व्यापक पैमाने पर पिछले कई दशकों से अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. इसी कारोबार के कारण लंबे अंतराल से दो पक्षों के बीच अक्सर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. गांव में वर्चस्व को लेकर हत्या के बाद दो गुटों में तनाव की स्थिति बनी है.
अगलगी में लाखों की संपत्ति स्वाहा
शेखपुरा.नगर क्षेत्र के बड़ी दरगाह क्षेत्र अंतर्गत मो हबीब के घर में आग लग गयी. आग लगने की घटना में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के आधी रात में लगी आग में घर में रखा सारा सामान खाक हो गया. मो हबीब टेंट लगाने का काम करते हैं. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.