हॉस्पिटल परिसर में बच्चे को कुत्ते ने किया जख्मी
बरबीघा (शेखपुरा) : बुधवार की शाम सर्वा गांव निवासी सुभाष मिश्र अपनी गर्भवती पत्नी को चेकअप कराने के लिए रेफरल अस्पताल गये थे. उनके साथ ढ़ाई वर्षीय एक मात्र बेटा आशु भी उनकी गोद में था. ज्योंही उनके गर्भवती पत्नी नीरू देवी को डॉक्टर ने चेकअप करने के लिए अंदर बुलाया, तो ढाई वर्षीय मासूम […]
बरबीघा (शेखपुरा) : बुधवार की शाम सर्वा गांव निवासी सुभाष मिश्र अपनी गर्भवती पत्नी को चेकअप कराने के लिए रेफरल अस्पताल गये थे. उनके साथ ढ़ाई वर्षीय एक मात्र बेटा आशु भी उनकी गोद में था. ज्योंही उनके गर्भवती पत्नी नीरू देवी को डॉक्टर ने चेकअप करने के लिए अंदर बुलाया, तो ढाई वर्षीय मासूम को छोड़ कर वह कमरे में चली गयी.
पिता के पास आशु खेलने लगा. कुछ देर के लिए ज्योंही सुभाष मिश्र का ध्यान इधर–उधर गया, हॉस्पिटल में पड़े रहनेवाले एक अवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर उसकी दाहिनी आंख को बुरी तरह से नोंच कर जख्मी कर दिया. इस कारण खून से लथपथ आशु को तुरंत इलाज शुरू करवा दिया गया.
डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि आंख को विशेष नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन इसकी जांच जखम के ठीक होने के बाद ही की जा सकती है. आशु के पिता सुभाष मिश्र ने बताया कि तीन बेटियों के बाद उनका एक मात्र बेटा है.