22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ अस्थावां गांव

चेवाड़ा : होली त्योहार के दौरान झूमटा घुमाने को लेकर प्रखंड के अस्थावां गांव में हुई दो गुटों के बीच विवाद को लेकर पुलिस कैंप लगाया गया है. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. जानकारी के अनुसार झूमटा घुमाने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विवाद खड़ा कर दिया गया, जिसमें दोनों […]

चेवाड़ा : होली त्योहार के दौरान झूमटा घुमाने को लेकर प्रखंड के अस्थावां गांव में हुई दो गुटों के बीच विवाद को लेकर पुलिस कैंप लगाया गया है. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. जानकारी के अनुसार झूमटा घुमाने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विवाद खड़ा कर दिया गया, जिसमें दोनों गुटों के बीच मारपीट में दर्जनों लोग जख्मी हो गये थे.
तीन दर्जन लोगों पर दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आगे किसी तरह का विवाद ना हो इसके लिए पूरे गांव में पुलिस कैंप किये हुए है. जगह-जगह पर पुलिस तैनात है व चेवाड़ा थानाध्यक्ष यशोदानंद के नेतृत्व में गश्ती दल पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर रही है. इस दौरान जिले के आला अधिकारी एसडीओ सुबोध कुमार, एसडीपीओ नरेश प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ दीनाशंकर के नेतृत्व में लोगों के साथ बैठ कर शांति बनाये रखने की अपील की.
अवैध देशी शराब बरामद: करायपरशुराय. अवैध शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्र में शराब बरामद की है. वहीं भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सलेमपुर गांव के खंधे में कारोबारी द्वारा अवैध देशी शराब की धड़ल्ले से बिक्री किये जाने की सूचना मिली जिस पर पुलिस की एक विशेष छापेमारी दल ने उक्त स्थान पर धावा बोल कर 800 लीटर निर्मित देशी शराब बरामद किया है. वहीं कारोबारी छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें