गिरफ्तारी को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचीं महिलाएं

शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर गांव में होली की संध्या हत्या की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर्जनों की तादाद में ग्रामीण महिलाएं एसपी आवास के पश्चात एसपी कार्यालय के समक्ष पहुंची. मौके पर पीड़ितों ने कहा कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारों को दबोचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:45 AM
शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर गांव में होली की संध्या हत्या की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर्जनों की तादाद में ग्रामीण महिलाएं एसपी आवास के पश्चात एसपी कार्यालय के समक्ष पहुंची.
मौके पर पीड़ितों ने कहा कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारों को दबोचने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने इस पूरे मामले में प्रशासनिक सक्रिय को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण हत्यारों के हौसले बुलंद है. बहरहाल महिलाओं के इस मामले में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग एसपी से की.
गौरतलब है कि होली की संध्या रंजीत राम की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले में संजय राम,शत्रुघ्न राम समेत सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.