भाई की हालत गंभीर
शेखपुरा : सदर प्रखंड के औंधे फरीदपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब 08 बजे अपने घर की छत पर बनी पुआल की झोंपड़ी में आग लग जाने से दो चचेरे भाई-बहन बुरी तरह झुलस गये. इस घटना में पांच वर्षीया कोमल कुमारी की मौत उपचार के दौरान हो गयी, जबकि चार वर्षीय अंकित की हालत भी नाजुक बतायी जा रही है.
घटना के बाद परिजनों ने उपचार के लिए गंभीर अवस्था में दोनों बच्चों को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. वहां प्रारंभिक उपचार के बाद बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान कोमल ने गंभीर अवस्था में रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक कोमल कुमारी औंधे फरीदपुर गांव के गुड्डू पासवान की पुत्री थी, जबकि चार वर्षीय अंकित उकास पासवान के पुत्र है.
परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे घटना की सुबह अपने छत पर झोपड़ीनुमा रखे पुआल में खेल रहे थे. इसी क्रम में माचिस से खेल-खेल में पुआल धधक गया. जब तक परिजनों तक चीख पहुंची और परिजन घटनास्थल पर पहुंचते,तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना के बाद मुखिया धर्मशीला देवी ने पीड़ित परिजनों को दो हजार रुपये की सहायता दी.