बरबीघा में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरे जलवे
बरबीघा (शेखपुरा) : स्वतंत्रता दिवस पर सुदर्शन पब्लिक स्कूल, श्री कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल व संत मैरिस इंग्लिश हाइ स्कूल के बच्चों ने विद्यालय स्तर से लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अपना परचम लहराते हुए दर्जनों पुरस्कार जीते. सुदर्शन पब्लिक स्कूल में निदेशक एवं प्राचार्य राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किये […]
बरबीघा (शेखपुरा) : स्वतंत्रता दिवस पर सुदर्शन पब्लिक स्कूल, श्री कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल व संत मैरिस इंग्लिश हाइ स्कूल के बच्चों ने विद्यालय स्तर से लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अपना परचम लहराते हुए दर्जनों पुरस्कार जीते.
सुदर्शन पब्लिक स्कूल में निदेशक एवं प्राचार्य राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किये छोटे–छोटे बच्चों ने एकल, सामूहिक, गायन व नृत्य के कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर प्रांगण में उपस्थित सैकड़ों अभिभावकों व आमंत्रित अतिथियों को घंटों झूमने के लिए विवश कर दिया. इसमें से लालजीत कुमार, कुणाल कुमार, कुंदन कुमार, अर्चिता, हैप्पी, जिया, कोमल, शिवानी, स्मृति आदि बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. इसी प्रकार श्री कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल में भी एकांकी, प्रहसन, नृत्य, गीत–संगीत आदि की प्रस्तुति पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले बच्चों में साक्षी, शशिका सागर, सीनू, गौरव, सत्यम, आदित्य, गुड़िया, खुशी, वंदना आदि को प्राचार्य गोपाल प्रसाद द्वारा पुरस्कृत किया गया, जबकि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर जिला विद्यालीय प्रतियोगिता में संत मैरिस इंग्लिश हाइस्कूल के बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को द्वितीय स्थान देते हुए डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी मीनू कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया.
प्राचार्य प्रिंस पीजे ने अपने सहयोगी मो शब्बीर हुसैन उर्फ बंटी सर को सफलता का श्रेय देते हुए पुरस्कृत होनेवाले छात्र–छात्राओं में अमरजीत कुमार, सौरभ रंजन, आदित्य राज, अस्मिता प्रिया, रौशन कुमार, रजनीश कुमार, रितेश कुमार एवं सत्यम प्रकाश को बधाइयां दीं एवं विद्यालय स्तर पर भी उन्हें सम्मानित किया.