धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
शेखपुरा : जिले में 67वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हर सरकारी–गैरसरकारी स्कूल, संस्थान आदि में शान से तिरंगा लहराया गया. समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सुखाड़ के भयावह हालात से मुकाबले को लेकर हर प्रशासनिक पहल जारी है. 16 से 18 […]
शेखपुरा : जिले में 67वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हर सरकारी–गैरसरकारी स्कूल, संस्थान आदि में शान से तिरंगा लहराया गया. समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सुखाड़ के भयावह हालात से मुकाबले को लेकर हर प्रशासनिक पहल जारी है.
16 से 18 घंटे शहरी व छह से आठ घंटे ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली उपलब्ध करायी जा रही है, जबकि गांवों में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की पहल जारी है. उन्होंने जिलेवासियों से डीजल अनुदान का पूरा–पूरा लाभ लेने की अपील की है. इसके साथ ही सभी नलकूपों को चालू करने की योजना पर पैनी नजर रखने की भी बात कही, ताकि 40 प्रतिशत कम वर्षापात के हालात से मुकाबला हो सके.
शिक्षा के अधिकार कानून को अमली जामा पहनाने में सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विशेष रूप से सभी गांवों का भ्रमण कर बच्चों के शत–प्रतिशत नामांकन के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. स्वास्थ्य के हालातों में सुधार कर पहले पायदान हासिल करने के लिए जिलाधिकारी ने टीम भावना से स्वास्थ्य महकमे की कोशिश की सराहना की.
इंदिरा आवास लाभ वितरण के लिए 17 अगस्त को आयोजित होनेवाले कैंप में लाभुकों को भाग लेने की भी अपील की. जिले में मनरेगा योजना को डीबीटी सिस्टम से जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि 12997 जॉब कार्डधारियों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गिरिहिंडा पहाड़ की चौड़ीकरण, श्यामा सरोवर का सौंदर्यीकरण व बरबीघा के सामस स्थित विष्णु धाम को विकसित करने में प्रशासनिक पहल जारी है.
इसके अलावे खेलकूद, सांस्कृतिक आयोजन व प्रतियोगिता के जरिये प्रतिभा निखार कर जिले को राष्ट्र के मानचित्र पर स्थापित करने का पहल जारी है. निर्धारित समय पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी मीनू कुमारी, परेड ग्राउंड पहुंच कर तिरंगे की शान में जवानों की सलामी के परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया और झंडोत्तोलन कर शहीद देशरत्नों को नमन किया और आपसी भाईचारा कायम करने की अपील की.
* छात्रों को किया गया सम्मानित
समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह के दौरान परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया. मैट्रिक परीक्षा में जिले के सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करनेवाली तीन छात्राओं रचना कुमारी, श्रेया कुमारी एवं नेहा कुमारी को डीएम संजय कुमार सिंह एवं एसपी मीनू कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया.
वहीं 2009 में इंटर परीक्षा में सफल टॉप थ्री रहनेवाले अलका कुमारी, रूपेश कुमार एवं राजेश कुमार तथा 2011 में टॉप थ्री हेना गफ्फार, सोनम कुमारी, रोली कुमारी को दस–दस हजार रुपये का चेक दिया गया. वहीं समारोह के दौरान छात्र–छात्राओं को बड़ी मेहनत जारी रखने के प्रति प्रेरित किया गया. मौके पर पिंटू रविदास गणोशी रविदास, विपिन रविदास, संतोष रविदास, विजय रविदास, अजीत रविदास समेत 19 लोगों के बीच बंदोबस्ती परचा वितरण किया गया.