14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शस्त्र की अनुज्ञप्ति समय पर निबटाएं

शेखपुरा : प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर सुनील कुमार सिंह ने जिले में शस्त्र की अनुज्ञप्ति का निबटारा समय पर करने की सलाह जिला प्रशासन को दी है. साथ ही भूमिहीन लोगों को बासगीत परचा देने के संबंध में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त गुरुवार को एक दिवसीय दौरा पर यहां आये थे. यहां उन्होंने […]

शेखपुरा : प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर सुनील कुमार सिंह ने जिले में शस्त्र की अनुज्ञप्ति का निबटारा समय पर करने की सलाह जिला प्रशासन को दी है. साथ ही भूमिहीन लोगों को बासगीत परचा देने के संबंध में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त गुरुवार को एक दिवसीय दौरा पर यहां आये थे.

यहां उन्होंने समाहरणालय के राजस्व शाखा तथा शस्त्र शाखा का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, डीडीसी ऋषिकेश शर्मा तथा इन विभागों से जुड़े कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. इस औपचारिक निरीक्षण के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने पूर्व में ही तिथि मुकर्रर कर रखी थी. बाद में प्रमंडलीय आयुक्त ने पंचायती राज विभाग द्वारा मुखिया के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी इंडोर स्टेडियम जाकर भाग लिया तथा इस संबंध में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुखिया को कई उपयोगी टिप्स दिये. प्रमंडलीय आयुक्त के यहां के दौरा की जानकारी देते हुए डीडीसी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने इन शाखाओं के क्रियाकलाप पर संतोष व्यक्त किया तथा छोटी-छोटी त्रुटियों को दूर करने के संबंध में भी कई निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें