14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांगठनिक एकता से ही मिलेगी ऐतिहासिक जीत

बरबीघा (शेखपुरा) : विगत विधानसभा निर्वाचन में मिले बहुमत के इतिहास को फिर से दोहराने के लिए जदयू के तमाम कार्यकर्ताओं को समर्पित हो कर सांगठनिक एकता का प्रदर्शन करना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर अपना रंग दिखाने लगी हैं. इससे जनता का विश्वास […]

बरबीघा (शेखपुरा) : विगत विधानसभा निर्वाचन में मिले बहुमत के इतिहास को फिर से दोहराने के लिए जदयू के तमाम कार्यकर्ताओं को समर्पित हो कर सांगठनिक एकता का प्रदर्शन करना होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर अपना रंग दिखाने लगी हैं. इससे जनता का विश्वास जदयू पर और भी मजबूत हुआ है. उक्त बातें क्षेत्रीय दौरे पर आये सरमेरा से लौटते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव सह राज्य पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहीं.

उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए अपने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी लोग जदयू की लोकप्रियता से परेशान मुद्दाविहीन हो जाने पर राज्य में अराजकता को हवा देने में लगे हैं, ताकि राज्य में पुन: जंगल राज वाली स्थिति आ जाए.

अंजनी कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना जो बनी है उसे बिगाड़ने में लगे लोगों को जनता आगामी चुनाव में कड़े सबक सिखायेगी. नालंदा जिले के पार्टी प्रभारी की हैसियत से अंजनी कुमार ने कहा कि रविवार को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन है.

उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन को सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव, जगदीश शर्मा, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, मंत्री शाहिद अली खान, दामोदर राउत, विधान पार्षद रूदल राय, अरूण मांझी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमर अग्रवाल आदि नेता भी संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें