लाभुकों के बीच पासबुक वितरित
शेखपुरा : सभी लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले यही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का सोच है. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने सदर प्रखंड में आयोजित इंदिरा आवास वितरण शिविर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं. विधायक ने कहा कि इंदिरा आवास में बिचौलिये हावी रहते थे. जब […]
शेखपुरा : सभी लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले यही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का सोच है. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने सदर प्रखंड में आयोजित इंदिरा आवास वितरण शिविर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं.
विधायक ने कहा कि इंदिरा आवास में बिचौलिये हावी रहते थे. जब इसकी जानकारी माननीय मुख्यमंत्री को हुई तो उन्होंने लाभुकों को बिचौलियों से मुक्त कराने के लिए प्रतीक्षा सूची के अनुरूप शिविर लगा कर लाभुकों के बीच बैंक पासबुक वितरण का प्रावधान लाया.
इसी प्रावधान के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र भेजा जाता है. उपविकास आयुक्त अनिल चौधरी ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बढ़ती महंगाई और इंदिरा आवास के लाभुकों की परेशानी को ध्यान में रख कर 50 हजार से बढ़ा कर प्रति मकान 70 हजार रुपया कर दिया है. साथ ही साथ घर के समीप शौचालय निर्माण कराने के बाद 91 सौ रुपये शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब मकान व शौचालय बन कर तैयार हो जायेगा, तो प्राथमिकता के आधार पर पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था भी की जायेगी.
डीडीसी ने कहा कि समय पर मकान बनाने वाले लाभुकों को राज्य सरकार द्वारा दो हजार रुपया अतिरिक्त दिया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि मकान नहीं बनाने वाले लाभुकों को उजला नोटिस, पीला नोटिस भेज कर कानूनी कार्रवाई कर दंड का प्रावधान किया गया है. डीडीसी ने लाभुकों को बताते हुए कहा कि प्रथम किस्त 50 हजार रुपया में लाभुक मकान का ढलाई और शौचालय निर्माण करवा कर फोटो जमा करेंगे. तभी उन लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं शौचालय निर्माण की राशि 91 सौ रुपया दिया जायेगा.
वहीं अरियरी प्रखंड में 77 लाभुकों की बीच, बरबीघा में 141 लाभुकों, शेखोपुरसराय में 111 लाभुकों के बीच जिप सदस्य डॉ अर्जुन प्रसाद व प्रमुख अभिमन्यु प्रसाद ने संयुक्त रूप से वितरण किया. घाट कोसुम्भा में 98 लाभुकों, चेवाड़ा में 54 लाभुको, शेखपुरा में 160 लाभुकों के बीच वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख लालो पंडित, घाट कोसुम्भा प्रमुख, जदयू नेता प्रो राजेंद्र यादव सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.