3.98 करोड़ घाटे का बजट हुआ पारित
शेखपुरा : नगर पर्षद के सभी 27 वार्डो में विकास की रफ्तार दो गुनी होगी. खास कर विकास में पिछड़ वार्डो को प्राथमिकी भी दिया जायेगा. शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 22 करोड़ 65 लाख 53 हजार रुपये का बजट पेश किया गया. 3.98 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया गया. […]
शेखपुरा : नगर पर्षद के सभी 27 वार्डो में विकास की रफ्तार दो गुनी होगी. खास कर विकास में पिछड़ वार्डो को प्राथमिकी भी दिया जायेगा. शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 22 करोड़ 65 लाख 53 हजार रुपये का बजट पेश किया गया. 3.98 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया गया.
शुक्रवार को नगर पर्षद कार्यालय में नगर अध्यक्ष उषा देवी व कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व बजट को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान पेश बजट पर पार्षद ने चर्चा करते हुए कहा कि एक वर्ष में नगर परिषद् की आय 18 करोड़ 66 लाख की है.
इस घाटे के बजट की क्षतिपूर्ति नगर पर्षद अपने आंतरिक संसाधनों से किया जायेगा. इसके लिए होल्डिंग टैक्स के वसूली में रफ्तार लायी जायेगी. पार्षद गंगा कुमार यादव ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष के लिए इस बजट में शहरी जलापूर्ति, नाला, गली से लेकर रोशनी, सौंदर्यीकरण योजनाओं को प्राथमिकता तय की गयी है. इस बजट में रोजगार और नागरिक सुविधाओं को आधुनिकीकरण पर भी बल दिया गया. बैठक के मौके पर सिटी मैनेजर विनय रंजन,पार्षद अंजना देवी,सीताराम उर्फ झनकी,मो शहबाज, रामश्रृंगार यादव, चंद्रबली पासवान, दिनेश कुमार, उषा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.