बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र होंगे गोलबंद : जोशी

शेखपुरा : बिहार विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि बिहार में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों को गोलबंद किया जायेगा. बिहार में शैक्षणिक व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए जहां सरकार को सकारात्मक कदम उठाये जाने की जरूरत है. वहीं इसके लिए सूबे के छात्रों को जागरूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:39 PM
शेखपुरा : बिहार विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि बिहार में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों को गोलबंद किया जायेगा. बिहार में शैक्षणिक व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए जहां सरकार को सकारात्मक कदम उठाये जाने की जरूरत है.
वहीं इसके लिए सूबे के छात्रों को जागरूक होना पड़ेगा तथा आंदोलन के लिए एकजुटता का परिचय देना होगा. बहरहाल शहर के साहू धर्मशाला में बिहार विद्यार्थी परिषद् की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि 26 मार्च को पटना में छात्रों की विशाल रैली आयोजित की जायेगी तथा इसके पश्चात विभिन्न मांगों के समर्थन में विधानसभा मार्च किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था में लगातार गिरावट हो रही है. निजी शिक्षण संस्थानों के प्लेसमेंट की व्यवस्था तो हैं, परंतु सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों को यह सुविधा नही मिल पाती है. कर्नाटक जैसे छोटे राज्य में 44 मेडिकल कॉलेज है, परंतु बिहार में इसकी संख्या महज चार ही है. जमीन के अभाव में बिहार में 16 सेंट्रल स्कूल बंद होने के कगार पर है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
रोजगार मुक्त शिक्षा के अभाव में छात्रों को बेहतर रोजगार नहीं मिल पा रहा है. शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार के लिए छात्रों को आंदोलन का स्वर तेज करना होगा. मौके पर विकासार्थ छात्र प्रमुख चंद्रशेखर मिश्र शेखपुरा सह लखीसराय जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, मंत्री सत्यदेव कुमार,रंजन कुमार,रोहित कुमार,इंद्रदमन कुमार,अंकित कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version