लक्ष्य पूरा करने को लेकर लगाया गया विशेष कृषि मेला
शेखपुरा : कृषि विभाग निर्धारित लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से रविवार को विशेष कृषि मेला का आयोजन किया. कृषि कार्यालय परिसर में इस मेला का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश उर्फ शिवली यादव ने किया. इस अवसर पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो राजेंद्र यादव,आत्मा के परियोजना निदेशक लालवचन राम,कृषि वैज्ञानिक आरएमपी […]
शेखपुरा : कृषि विभाग निर्धारित लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से रविवार को विशेष कृषि मेला का आयोजन किया. कृषि कार्यालय परिसर में इस मेला का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश उर्फ शिवली यादव ने किया. इस अवसर पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो राजेंद्र यादव,आत्मा के परियोजना निदेशक लालवचन राम,कृषि वैज्ञानिक आरएमपी सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रखंड कृषि पदाधिकारी,कृषि समन्वयक किसान सलाहकार और किसान उपस्थित थे.
कृषि मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजमोहन प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह विशेष आयोजन किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत लक्ष्य पाने को लेकर तथा किसानों की सुविधा को ध्यान में रख कर बिहार दिवस के अवसर पर भी विशेष कृषि मेला का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसानों के ऑनलाइन आवेदन के आधार पर विभाग द्वारा परमिट के माध्यम से किसानों को यंत्र दिया जाता है. किसानों की सुविधा के लिए मेला में कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा 22 स्टॉल लगाये गये हैं.
मेला के अवसर पर कृषि वैज्ञानिक आराएमपी सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा अनुदान का लाभ लेकर कृषि को एक लाभदायक रोजगार के रूप में लेने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि सही तरीके से खेती की विधि नहीं अपनाने के कारण कम उपज से कम लाभ प्राप्त करने की स्थिति में लोग कृषि कार्य से विमुख होते जा रहे हैं. उन्होंने अभी किसानों को खाली हो रहे खेतों में मकई, मूंग, तिल, ढैंचा आदि की खेती कर समृद्धि लाने का आह्वान किया.