21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेन में छिपा कर लाया चिट, पकड़ाया

शेखपुरा : जिले में 10 केंद्रों पर संचालित मैट्रिक परीक्षा को लेकर कदाचारमुक्त संपन्न कराने के प्रयास का असर मंगलवार को दिखा. पहले दिन पहली पाली में डीएम प्रणव कुमार एवं एसपी धीरज कुमार ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान जिला मुख्यालय के एसएडीएन कॉन्वेंट स्कूल परीक्षा केंद्र में एक एवं डीएम उच्च […]

शेखपुरा : जिले में 10 केंद्रों पर संचालित मैट्रिक परीक्षा को लेकर कदाचारमुक्त संपन्न कराने के प्रयास का असर मंगलवार को दिखा. पहले दिन पहली पाली में डीएम प्रणव कुमार एवं एसपी धीरज कुमार ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान जिला मुख्यालय के एसएडीएन कॉन्वेंट स्कूल परीक्षा केंद्र में एक एवं डीएम उच्च विद्यालय में भी एक परीक्षार्थी को कदाचार में लिप्त पाकर निष्कासित किया गया.
वहीं, परीक्षा केंद्रों का जायजा एसडीएम सुबोध कुमार एवं एसडीपीओ नरेश कुमार शर्मा ने लिया. डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी, वीक्षक और परीक्षा में लगाये गये कर्मी अधिकारियों को छोड़ कर किसी भी प्रकार के प्रवेश को पूरी तरह वजिर्त रखने की सख्त हिदायत दी. डीएम ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों को किसी भी तरह की लापरवाही पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.
परीक्षा केंद्र के अंदर चिट-पुरजे निकलवाने में प्रशासनिक अधिकारियों ने खास रणनीति अपनायी. इसके तहत छोटे- छोटे चिट पुरजे ही सामने आये. स्वयं डीएम प्रणव कुमार ने एक परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान एक ऐसे विद्यार्थी को पाया, जो अपने बॉल पेन से ही चिट निकाल कर उन्हें दी. उन्होंने मौके पर वीक्षकों की फटकार भी लगायी. साथ ही केंद्राधीक्षकों को सख्त चेतावनी भी दी.
पहले दिन 119 परीक्षार्थी अनुपस्थित : शेखपुरा के पांच और बरबीघा के पांच यानी दस परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की मैट्रिक परीक्षा से 119 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 5145 छात्रों को उपस्थित होना था, जिसमें 5092 छात्र ही उपस्थित हुए. वहीं, दूसरी पाली में 4969 में से 4903 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके. उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा को लेकर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था में परीक्षार्थियों को भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें