साले के बदले परीक्षा दे रहे जीजा गिरफ्तार
शेखपुरा : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को साले के बदले परीक्षा देने वाले जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया. जिला मुख्यालय के अभ्यास मध्य विद्यालय से तीन फर्जी परीक्षार्थियोंको गिरफ्तार किया गया. बिहारशरीफ के आशा नगर निवासी दिनेश कुमार साले के बदले परीक्षा दे रहे थे. जबकि हसौड़ी गांव निवासी मो अजहर तथा […]
शेखपुरा : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को साले के बदले परीक्षा देने वाले जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया. जिला मुख्यालय के अभ्यास मध्य विद्यालय से तीन फर्जी परीक्षार्थियोंको गिरफ्तार किया गया. बिहारशरीफ के आशा नगर निवासी दिनेश कुमार साले के बदले परीक्षा दे रहे थे.
जबकि हसौड़ी गांव निवासी मो अजहर तथा सिरारी गांव निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रशासनिक अधिकारी अभ्यास मध्य विद्यालय पहुंचे, तब किसी वीक्षक ने एक परीक्षार्थी के फर्जी होने की आशंका जाहिर की. इसके बाद जब छानबीन शुरू की गयी, तो तीनों परीक्षार्थी फर्जी पाये गये. इसके बाद डीएम प्रणव कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों को प्रवेशपत्र से मिलान करके ही छात्र-छात्राओं को अंदर जाने देने की चेतावनी दी.