Advertisement
गायब मिले शिक्षक, स्पष्टीकरण
गौड़ाबौराम : प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालय का बीइओ राजेंद्र पासवान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई खामियां उजागर हुई. बीइओ श्री पासवान ने बताया कि सहायक शिक्षक अशोक कुमार सिंह 6 से 16 फरवरी एवं 23 फरवरी से 18 मार्च तक बिना सूचना के गायब पाये गये. इसी तरह […]
गौड़ाबौराम : प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालय का बीइओ राजेंद्र पासवान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई खामियां उजागर हुई. बीइओ श्री पासवान ने बताया कि सहायक शिक्षक अशोक कुमार सिंह 6 से 16 फरवरी एवं 23 फरवरी से 18 मार्च तक बिना सूचना के गायब पाये गये.
इसी तरह उक्त विद्यालय के ही शिक्षक शशिकांत पाववान जो प्रभारी एचएम हैं, 6 से 16 फरवरी एवं 23 फरवरी से 18 मार्च तक बिना सूचना के गायब मिले. शिक्षिका आसमा खातून 17 व 18 मार्च दो दिनों से बिना सूचना के गायब मिले. उक्त विद्यालय का निर्माण कार्य अभी तक बांकी है. डीपीओ, बीइपी के आदेश के बावजूद भी पूर्व एचएम द्वारा एक लाख 48 हजार रुपये खाता में वापस नहीं किया है जिस कारण विद्यालय का विकास कार्य रूका हुआ है.
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगरासी उर्दू में प्रभारी एचएम महमूद आलम ने परिभ्रमण की राशि बैंक से निकासी कर लिया है. लगभग चार महीने बीत गये लेकिन अभी तक बच्चों का परिभ्रमण नहीं किया है. वहीं प्रावि अधलायर के शिक्षक मो हन्नान बिना आवेदन के एचएम राम भरोस यादव के मिलीभगत से सीएल भर दिया एवं शिक्षिका सार्थी कुमारी हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब थी. निरीक्षण के दौरान एक भी छात्र उपस्थित नहीं था.
दोनों शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. मवि बगरासी उर्दू के तनवीर आलम भी बिना सूचना के गायब मिले. प्रधानाध्यापक से शिक्षक उपस्थिति पंजी पर ही स्पष्टीकरण पूछा गया है. प्रावि फोरसाई में सरोज कुमार, नाहिद, शंभु कुमार बिना सूचना के गायब पाये गये. एचएम से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. विद्यालय से गायब लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक जांच प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement