आक्रोशित लोगों ने थाने को घेरा
कुशेश्वरस्थान पूर्वी : घर में घुस कर मारपीट एवं लूट पाट करने और घर उजाड़ने की घटना घटित होने के एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं होते देख पीड़ित परिवारों ने बुधवार की सुबह कुशेश्वरस्थान थाना पर बाल बच्चों एवं महिलाओं के साथ पहुंचकर घेराव किया. इसके बाबजूद कार्रवाई नहीं होते देख अंचल कार्यालय का […]
कुशेश्वरस्थान पूर्वी : घर में घुस कर मारपीट एवं लूट पाट करने और घर उजाड़ने की घटना घटित होने के एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं होते देख पीड़ित परिवारों ने बुधवार की सुबह कुशेश्वरस्थान थाना पर बाल बच्चों एवं महिलाओं के साथ पहुंचकर घेराव किया. इसके बाबजूद कार्रवाई नहीं होते देख अंचल कार्यालय का भी घेराव किया.
दूरभाष पर एसएसपी मनु महराज से भी आपबीती सुनायी. बाद में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने अंचल कार्यालय पहुंच कर पीड़ित परिवार को समझाया बुझाया और घटना स्थल पर भेजकर जांच करवाया. थाना का घेराव कर रहे धवोलिया के लीला देवी, फुलो शर्मा, आरती कुमारी, कुन्दन कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि विगत 8 मार्च को गांव के ही राम सिंह राय सहित आधे दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट कर घर में लूटपाट करने लगे और घर उजार दिया.
इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना में 8 मार्च को किया गया परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कार्रवाई नहीं होने से शातिरों का मनाबल बढ़ गया है और आज पुन: इन्हीं सब लोगो ने बसे हुए घर को उजाड़ दिया और घर बनाने लगे.आज भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन घेराव करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर दोनों दिनो की घटना के बाबत पवन राय, फुलो शर्मा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बजाया कि मामले की जांच कर ली गयी है और कार्रवाई की जा रही है.