शेखपुरा :शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का फैसला लिया है. खासकर नियोजन इकाई से अलग प्रतिनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र ही अपनी नियोजन इकाई में लौटना होगा. हालांकि जिले में कितने शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर है, इसका कोई आंकड़ा विभाग के पास नहीं है.
शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति आवश्यकता तथा अन्य माध्यम से प्रखंड, पंचायत के साथ-साथ जिला स्तर पर की गयी है. कई जगहों पर अनावश्यक रूप से भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय ने बताया कि स्थापना डीपीओ ने सभी नियोजन इकाई को पत्र लिख कर सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र अपनी मूल नियोजन इकाई में वापस आने को कहा है. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से विमुख होकर शिक्षक शहरी क्षेत्रों में प्रतिनियुक्ति का आनंद ले रहे थे.
बड़ी संख्या में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के कारण ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षण पर बुरा असर पड़ रहा है. इस मामले में जिला प्रशासन के पास भी काफी संख्या में शिकायत आयी थीं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था. जानकारी के अनुसार, प्रतिनियुक्ति के इस क्रम के जारी रहने से विद्यालयों में तो मात्र एक शिक्षक ही बच गये थे. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि पंचायत तथा प्रखंड नियोजन इकाई वाले शिक्षक आराम से नगर में ड्यूटी बजा रहे हैं और वर्षो से उनके मानदेय का भुगतान भी हो रहा है.