लोगों ने पीएचसी में किया हंगामा

चेवाडा : पीएचसी की कुव्यवस्था से नाराज चेवाड़ा बाजार के लोगों ने हंगामा किया. डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. ग्रामीण सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज कराने आये थे. ग्रामीण शाहिद डीलर, विजय यादव, गुलन, मो आशिक, तारिक ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जाती है. गुस्सा उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 2:49 AM
चेवाडा : पीएचसी की कुव्यवस्था से नाराज चेवाड़ा बाजार के लोगों ने हंगामा किया. डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. ग्रामीण सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज कराने आये थे. ग्रामीण शाहिद डीलर, विजय यादव, गुलन, मो आशिक, तारिक ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जाती है.
गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब सड़क दुर्घटना में घायल शाहिद डीलर की पत्नी के इलाज के लिए काफी देर तक डॉक्टरों के आने का इंतजार किया गया. इसके बाद सिर्फ पट्टी बांध कर कह दिया गया कि दवा नहीं है. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. समझा-बुझा कर लोगों को शांत किया गया. मरीज को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टर की लापरवाही नहीं है, जो कर्मी थे, वे काम कर रहे हैं. मरहम पट्टी के बाद बाहर से एंटीबायोटिक मंगा कर दी गयी. वे लोग खुद मरीज को लेकर चले गये थे, रेफर नहीं किया गया था.
संतोष कुमार, प्रबंधक

Next Article

Exit mobile version