Advertisement
डीएम ने बनाया अधिकारियों का व्हाट्सएप समूह
शेखपुरा : सोशल मीडिया अब प्रशासनिक तंत्र का आधुनिक हथियार बनेगा. योजनाओं की जांच में पारदर्शिता इस हथियार का प्रयोग किया जायेगा. डीएम प्रणव कुमार ने इंदिरा आवास, आइसीडीएस, मनरेगा, एमडीएम एवं बंदोबस्त योजनाओं को लेकर अधिकारियों का एक समूह तैयार किया गया है. समूह में पांच दर्जन अधिकारियों को जोड़ कर व्हाट्सएप का समूह […]
शेखपुरा : सोशल मीडिया अब प्रशासनिक तंत्र का आधुनिक हथियार बनेगा. योजनाओं की जांच में पारदर्शिता इस हथियार का प्रयोग किया जायेगा. डीएम प्रणव कुमार ने इंदिरा आवास, आइसीडीएस, मनरेगा, एमडीएम एवं बंदोबस्त योजनाओं को लेकर अधिकारियों का एक समूह तैयार किया गया है.
समूह में पांच दर्जन अधिकारियों को जोड़ कर व्हाट्सएप का समूह तैयार किया गया है. डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि इस समूह का मुख्य उद्देश्य रूटीन निरीक्षण अथवा विशेष जांच के दौरान जिला प्रशासन को त्वरित और सही सूचना को वाट्सएप के जरिये जिला प्रशासन को पहुंचाना है. जिलाधिकारी ने बताया कि हाल में इंदिरा आवास सहायक, मनरेगा कर्मी एवं बंदोबस्त अधिकारियों को सरकार के द्वारा एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराया गया है.?
इस वाट्सएप समूह पर अधिकारी आपस में सूचना का आदान-प्रदान कर विकास की गुणवत्ता और गति पर पैनी नजर रख सकेंगे. इस नयी तकनीक से स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं बिजली समेत अन्य योजनाओं में पारदर्शिता के लिए सोशल मीडिया को लोकप्रिय बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement