मिलर की मनमानी पर किसानों ने जताया विरोध

अरियरी : अरियरी के लोहान मोड़ स्थित राइस मिल में वजन से अधिक धान लेने के विरोध में कृषकों ने जम कर हंगामा मचाया. इस दौरान कृषकों ने मिलर से नोक-झोंक भी किया. मौके पर अरूआरा गांव के राजेंद्र चौरसिया, ईटहरा के संटू कुमार, ऐझनी के रंजीत चौरसिया, रामपुर गांव के मनोज यादव ने आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 3:58 AM

अरियरी : अरियरी के लोहान मोड़ स्थित राइस मिल में वजन से अधिक धान लेने के विरोध में कृषकों ने जम कर हंगामा मचाया. इस दौरान कृषकों ने मिलर से नोक-झोंक भी किया. मौके पर अरूआरा गांव के राजेंद्र चौरसिया, ईटहरा के संटू कुमार, ऐझनी के रंजीत चौरसिया, रामपुर गांव के मनोज यादव ने आरोप लगाया कि मिलर कौशलेंद्र सिंह के द्वारा कृषकों को पहले तो खखड़ी और अन्य बहाना बना कर लौटा देते हैं. इसके बाद 40 किलो वजन के बजाय मंसूरी धान में 42 व उजला सीता धान में 44 किलो धान अधिक लिया जाता है.

इसका विरोध करने पर उक्त मिलर के द्वारा अपने राजनैतिक पहुंच का हवाला देकर कृषकों से दुर्व्यवहार करते हैं. बुधवार को भी वजन से अधिक धान लेने के विरोध में कृषकों ने जम कर हंगामा किया तब पहले तो मीडिया में बयान देने वाले कृषकों से धान लेने में साफ मना किया. इसके बाद मीडिया कर्मियों की पहल कदमी के बाद कृषकों का धान दोबारा लिया गया. मौके पर दर्जनों कृषकों ने बताया कि मीलर के द्वारा कई कृषकों से 40 के बजाय 44 किलो धान लिया गया. इसकी जांच कर कार्रवाई की जाये. मौके पर मिलर कौशलेंद्र सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कृषकों से सही गुणवत्ता का धान लेने को कृषकों के आक्रोश का मुख्य कारण बताया.

Next Article

Exit mobile version