शेखपुरा : जिले में बिहार दिवस को मनाने को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी है. 22 मार्च को होने वाले इस आयोजन में जहां जिला मुख्यालय को सजाने संवारने तथा विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. वहीं परेड मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण तेजी से जारी है. वहीं नगर क्षेत्र के कमासी मध्य विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों के चिह्नित बच्चों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
बिहार दिवस की तैयारी तेज
शेखपुरा : जिले में बिहार दिवस को मनाने को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी है. 22 मार्च को होने वाले इस आयोजन में जहां जिला मुख्यालय को सजाने संवारने तथा विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. वहीं परेड मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण तेजी से जारी है. वहीं नगर क्षेत्र के […]
डीपीओ गिरिश कुमार ने बताया कि भारत के विकास में बिहार के योगदान विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सभी प्रखंड के चिन्हित पांच छात्र एवं पांच छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा इसके विजेता को बिहार दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह के दौरान सम्मानित किया जायेगा. बिहार दिवस पर आयोजित कई कार्यक्रमों में जहां कई लोग हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं संध्या में परेड मैदान में ही आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छैला बिहारी के जलवे का भी लुत्फ उठाने का मौका जिले वासियों को मिलेगा. वहीं परेड मैदान में मुख्य समारोह में आयोजन के अलावे श्यामा सरोवर पार्क में वॉलीबॉल, पेंटिंग, तैराकी समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
* बिहार दिवस पर रक्तदान का आह्वान
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ने बिहार दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में आम लोगों से बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है. डॉ केएमपी सिंह ने कहा कि रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है तथा रक्तदान करने वाले लोगों की सेहत पर भी कोई असर नहीं पड़ता है. उन्होंने 22 मार्च को सदर अस्पताल में आयोजित होने वाले शिविर में लोगों को रक्तदान की अपील की.
* पेयजल जांच के लिए लगेगा स्टॉल
शेखपुरा. बिहार दिवस पर नि:शुल्क पेयजल जांच के लिए स्टॉल लगाया जायेगा. इस स्टॉल पर लोग जांच रिपोर्ट के साथ यह मालूम कर सकते है कि वह जिस जल का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो पीने योग्य है अथवा नहीं. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने बताया कि परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर पेयजल की जांच नि:शुल्क की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement