शेखपुरा : जिले में होमगार्ड की बहाली को लेकर फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन होते ही गड़बड़ियों की शिकायत परवान पर है. इस मामले में बरबीघा,चेवाड़ा व घाट कोसुम्भा में फाइनल मेधा सूची से बाहर ज्यादा अंक वाले दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम प्रणव कुमार से गड़बड़ी की शिकायत की है. इसके साथ ही न्याय नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन और न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है.
Advertisement
होमगार्ड की बहाली में धांधली का आरोप
शेखपुरा : जिले में होमगार्ड की बहाली को लेकर फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन होते ही गड़बड़ियों की शिकायत परवान पर है. इस मामले में बरबीघा,चेवाड़ा व घाट कोसुम्भा में फाइनल मेधा सूची से बाहर ज्यादा अंक वाले दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम प्रणव कुमार से गड़बड़ी की शिकायत की है. इसके साथ ही न्याय नहीं […]
बरबीघा से आये वंचित अभ्यर्थी राजीव पासवान,परमानंद कुमार,नित्यानंद कुमार,पवन कुमार व 11 अंक प्राप्त करने वाले दीपक कुमार ने बताया कि 13 फरवरी को शारीरिक जांच में उन्हें 06 से लेकर 11 अंक प्राप्त हुए थे. लेकिन चार अंक वालों को अंतिम मेधा सूची में शामिल कर अधिक अंक वालों को उससे वंचित कर दिया गया हे. इसी प्रकार घाट कोसुम्भा प्रखंड के हरेराम कुमार ने बताया कि 9 फरवरी को शारीरिक जांच में 09 अंक प्राप्त हुए फिर भी उन्हें अंतिम मेधा सूची से बाहर कर दिया गया जबकि 06 और 04 अंक वाले अभ्यर्थी को मेधा सूची में स्थान दिया गया है.
वहीं चेवाड़ा प्रखंड के लिए आयोजित शारीरिक जांच में नंद किशोर पासवान ने बताया कि पांच अंक पाने के बाद भी उन्हें फाइनल मेधा सूची में स्थान नहीं दिया गया,जबकि एक और तीन अंक वाले अभ्यर्थियों का नाम उसमें शामिल है. अभ्यर्थियों ने बताया कि छात्रवृत्ति को लेकर आवेदन जमा करा दिया गया है. इसके साथ ही गड़बड़ियों के साक्ष्य के साथ जनता दरबार में भी आवेदन दिया गया है. इसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं की गयी तब आंदोलन की दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement