शेखपुरा. भाजपा के नवादा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को राज्य की नीतीश सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूमि अधिग्रहण बिल पर राजनीति कर रहे हैं. राज्य में किसानों का धान बिचौलिये खरीद कर समर्थन मूल्य का लाभ ले रहे हैं. 255 रुपये की यूरिया 400 रुपये प्रति बैग खरीदने को किसान विवश हैं. ऐसे किसान हितैषी को पहले पैक्स व्यवस्था और यूरिया आपूर्ति में गड़बड़ी के विरोध में अनशन करनी चाहिए.
सांसद ने भूमि अधिग्रहण के सवाल पर कहा कि किसानों की जमीन अधिग्रहण कर राज्य सरकार कृषकों को रुपये भुगतान करने में आनाकानी कर रहे हैं. जबकि देश हित में भाजपा भूमि अधिग्रहण कानून में बुनियादी विकास के लिए भूमि अधिग्रहण करेंगे. ना कि प्राइवेट फैक्टरी लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण में चार गुणी कीमत और नौकरी के साथ कोर्ट जाने की आजादी होगी. बिहार के मैट्रिक परीक्षा में कदाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि कदाचार से लेकर बेलगाम अपराध बिहार की छवि धूमिल की है. ऐसे में नीतीश को सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. बिहार की जनता ने नीतीश को एनडीए गंठबंधन के लिए जनाधार दिया था. परंतु आज वे भाजपा से अलग होकर सुशासन का फामरूले को भूल जंगल राज को गले लगा रहे हैं.
सांसद ने कहा कि नीतीश की सत्ता लोलुपता बिहार की जनता को बुरे दिन दिखा रही है. राज्य मंत्री गिरिराज सिंह बरबीघा के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत कुमार, पार्टी नेता संजीत प्रभाकर, अक्षय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.