धान की खरीद में कोताही : ठाकुर

थरथरी. भाजपा के द्वारा प्रखंड स्तरीय आम सभा का आयोजन नारायणपुर पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, राजगीर विधायक सत्यदेव नारायण आर्य और भाजपा के कई नेता मौजूद थे. मंच की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनुग्रह नारायण ने की. डॉ सीपी ठाकुर ने बिहार सरकार पर जग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 2:25 AM

थरथरी. भाजपा के द्वारा प्रखंड स्तरीय आम सभा का आयोजन नारायणपुर पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, राजगीर विधायक सत्यदेव नारायण आर्य और भाजपा के कई नेता मौजूद थे. मंच की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनुग्रह नारायण ने की. डॉ सीपी ठाकुर ने बिहार सरकार पर जग कर प्रहार करते हुए कहा कि किसानों का धान लेने में बिहार सरकार कोताही बरत रही है और बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गयी है. गरीबों को इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर पांच से दस हजार रुपये लिया जाता है. वहीं पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि बिहार में एनडीए से गंठबंधन खत्म होते ही राज्य की स्थिति चरमरा गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागंठबंधन उससे कर रहे हैं जो कई बार घोटालों में जेल जा चुके हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, रीणा देवी, नवीन केशरी, मनोज सिंह, धीरेंद्र कुमार, शशिरंजन कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, अरूण सिंह, विश्वजीत कुमार, रविंद्र राम, महेंद्र साव, संजय कश्यप आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version